गुना सांसद केपी यादव पर एफआईआर का विरोध, भाजपाइयों ने जलाया सिंधिया का पुतला

गुना। गुना सांसद डॉ. के पी यादव एवं उनके पुत्र सार्थक यादव पर एफआईआर दर्ज होने का भाजपा और अखिल भारतीय यादव महासभा ने विरोध किया है। मंगलवार को भाजपा ने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला जलाया। वहीं यादव महासभा ने ज्ञापन देकर एफआईआर वापस लेने की मांग की।


पुतला दहन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार ने कहा कि कमलनाथ सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। पूर्व सांसद सिंधिया अपनी हार को पचा नही पा रहे। सिंधिया के कहने पर ही प्रशासन पर दबाव बनाकर यह केस दर्ज किया है। यदि एफआईआर वापस नहीं ली तो पूरे लोकसभा क्षेत्र में आंदोलन किया जाएगा।


यादव महासभा करेगी जन आंदोलन


इधर, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष राजू यादव के मुताबिक महासभा ने ज्ञापन देकर कहा है कि राजनीतिक द्वेष की भावना से सांसद पर एफआईआर दर्ज की है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और कु छ स्वजातीय समाजबंधु गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में भाजपा को मिले जनादेश को पचा नहीं पा रहे हैं। यदि एफआईआर वापस नहीं ली तो महासभा जन आंदोलन करेगी