*ये प्याज मुझे दे दे ठाकुर*
----------------------------------------
*महंगी प्याज पर बने जोक्स वीडियो और शेरो शायरियाँ लोगों को हंसा रहे हैं
प्याज महंगी क्या हुई एक से बढ़कर एक जोक्स और मैसेज एक दूजे को सेंड होने लगे हैं प्याज अब लोगों के बीच हंसी ठिठौली का जरिया बन गई बड़े और बुजुर्ग सभी के बीच चर्चा के लिए प्याज की चर्चा अब एक मुद्दा बन चुका है घर पर मोहल्ले पर सैर करते समय मार्केट में सब्जी खरीदते समय महंगी प्याज पर ही बातें होती रहती है वहीं मोबाइल में इस समय सबसे बढ़िया जोक्स वीडियो और शेरों शायरी प्याज पर ही हो रही है खैर प्याज महंगी होकर रुला तो रही है लेकिन प्याज के जोक्स लोगों को हंसाने और खुश रखने का काम भी कर रहे हैं।
*वीडियो भी जानदार और शानदार*
प्याज पर बने जोक्स तो गुदगुदा रहे हैं वहीं प्याज पर बने कॉमेडी वीडियो भी शानदार है एक महिला खाना खाते समय प्याज देखते हुए खाना खाती है वहीं एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति तिजोरी में प्याज रखता नजर आता है कहीं महिला प्याज की माला गलें में पहनी दिखाई पड़ती है
*ऐसे है जोक्स*
(1) बढ़ा दी है मेरी शान प्याज तुम हो बहुत महान
(2) एक दोस्त दूसरे दोस्त से मेरे पास गाड़ी है बंगला है रुपया है पैसा है बैंक बैलेंस है तुम्हारे पास क्या है दूसरा दोस्त मेरे पास प्याज है भाई
(3) मां पड़ोसन से मेरे करण अर्जुन आएंगे-5 किलो प्याज लाएंगे
(4) भिखारी-आज भी मैं फेंके हुए पैसे नहीं उठाता प्याज हो तो बात अलग है
(5)दुकानदार-यें पांच किलो प्याज जब आदमी लेता है ना
ग्राहक-तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है
(6) चिनॉय सेठ -प्याज बच्चों के खेलने की चीज नहीं होती है कट जाए तो खून निकल आता है
(7)लगता है सब्जी मंडी में नए आए हो साहेब सारा शहर मुझे प्याज के नाम से जानता है
(8)सुना है प्याज बड़ा आदमी बन गया है आजकल एप्पल के साथ उठना बैठना है उसका
(9) प्रशासन के आदेश है कि कमजोर दिल वालों को प्याज दाम न बताएं-क्या आपकी सब्जी में प्याज हैं
(10) - 11राज्यों की सरकार मुझे ढूंढ रही है पर प्याज को खरीदना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
(11)-ये प्याज मुझे दे दे ठाकुर- तुम्हें चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया है अपनी सारी प्याज कानून के हवाले कर दो
(12)जिनके घर प्याज के सलाद होते हैं वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं