NSUI कार्यकर्ताओं ने भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कहा- आतंकवादी गो बैक

भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बुधवार सुबह माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बाहर देर रात से धरने पर बैठी दो छात्राओं से मिलने पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इन सभी ने सांसद के सामने ही आतंकवादी गो बैक, प्रज्ञा ठाकुर गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। जिसके बाद एनएसयूआई (NSUI) और एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। बताया जा रहा है कि इन छात्राओं ने एचओडी पर परीक्षा में शामिल नहीं होने देने का आरोप लगाया था। एनएसयूआई के कार्यकर्ता लगातार सांसद को वापस भेजने के नारे लगाते रहे, इस दौरान सांसद के साथ मौजूद लोगों ने उन्हें शांत करने की भी कोशिश की। इसके बाद सांसद राजभवन की ओर रवाना हो गईं।


गौरतलब है कि दो दिन पहले ही भोपाल सांसद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें यात्रियों के विरोध का सामना करना पड़ा था। यात्री लगातार उनसे ये कह रहे थे कि आपकी वजह से फ्लाइट लेट हो गई है। एक यात्री ने तो उन्हें यह तक कह दिया था कि आपको जनप्रतिनिधि होकर जनता को परेशान करते हुए शर्म आनी चाहिए। इस पर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्पष्टीकरण भी दिया था कि फ्लाइट उनकी वजह से नहीं विमान कंपनी की गलती की वजह से लेट हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने पहले उन्हें आगे की सीट दी थी, लेकिन बाद में उस सीट को इमरजेंसी सीट बताकर वहां बैठाने से इनकार कर दिया। मैंने उनसे रूलबुक मांगी तो बताने में देर करने लगे।