भोपाल। Madhya Pradesh Assembly Winter Session खाली खजाने और कोरी घोषणाओं को लेकर विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। दरअसल, मेधावी विद्यार्थी योजना पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वित्तीय स्थिति कहने की बात है। हर माह टैक्स आता है। दो लाख 35 हजार करोड़ रुपए का बजट पास किया है। इस पर पलटवार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया।
उन्होंने कहा कि खजाना खाली होने की बात मैंने नहीं, आपके वित्त मंत्री (तत्कालीन वित्त मंत्री जयंत मलैया) ने कही थी। एक-दो दिन इंतजार कीजिए बजट पर चर्चा होनी है। उस वक्त सदन के सामने रखेंगे कि किस प्रकार घोषणाएं कीं और बजट का प्रावधान तक नहीं किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने शराब पर कर बढ़ाए। पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया। यह पैसा जाता कहां हैं। खजाना खाली है, यह तो जुमला हो गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सरकार के वक्त जो घोषणाएं हुईं, उनका कोई बजट ही नहीं रखा गया था और उनका बोझ हमें उठाना पड़ा। यह आंकड़े बताते हैं। फसल बीमा की बात करें तो आपने कितना बजट प्रावधान किया था। मक्का के बोनस की घोषणा तो कर दी पर बजट कितना रखा। ऐसी बहुत सारी घोषणाएं हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर साल घोषणा की और इन्हें पूरा करने के लिए पर्याप्त वित्त की व्यवस्था भी की। आप चाहें तो किसानों से पूछ लेना जब-जब जितनी घोषणाएं की, हमने पूरी कीं। यदि हमारी सरकार होती तो अब तक एक दर्जन बार किसानों के खातों में पैसे डाल दिए जाते।