भोपाल। प्रदेश में पुलिस के आला अधिकारियों की पदोन्नति तथा लंबे समय से पदस्थ अफसरों को हटाए जाने के प्रस्ताव से पुलिस मुख्यालय और मैदानी पदस्थापना में जल्द ही बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा। एसपी, डीआईजी और आईजी स्तर पर तीन बैच के अधिकारियों के पदोन्नति के प्रस्ताव हैं, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा डीपीसी के प्रयास किए जा रहे हैं। करीब आधा दर्जन जिलों के पुलिस कप्तान सहित इतने ही मैदानी डीआईजी व आईजी भी इस परिवर्तन से प्रभावित हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने आईजी, डीआईजी और एसपी की पदोन्नति के लिए डीपीसी की तैयारी कर राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसमें 1995 बैच के अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाने के लिए रीवा जोन के आईजी चंचल शेखर, बालाघाट जोन के आईजी केपी वेकंटेश्वर राव, 2002 बैच से आईजी बनाने के लिए उज्जैन रेंज के अनिल शर्मा, जबलपुर रेंज के बीएस चौहान व रीवा के अविनाश शर्मा के नाम शामिल हैं।इसके अलावा 2006 बैच से डीआईजी बनाने की तैयारी है, लेकिन इस बैच के सभी अधिकारियों को एक साथ पदोन्नति मिलने की संभावना कम है। बैच में 17 अधिकारी हैं, जिनमें से तीन अधिकारी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसी बैच की इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा सहित देवास के एसपी चंद्रशेखर सोलंकी, शहडोल के अनिल सिंह कुशवाह और मंडला के आरआरएस परिहार को फिलहाल पदोन्नति मिलने की संभावना है।