विशाल निशुल्क नेत्र शिविर
===============
भोपाल के सामजिक,एव धार्मिक क्षेत्र मे बहुचर्चित श्री माँ आशापुरा दरबार द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर व आम नेत्र रोग से पीडित रोगियो हेतु सात दिवसीय 37 वे विशाल नेत्र शिविर का शुभारंभ रविवार 15 दिसंबर को कोहेफिजा स्थित झूलेलाल मन्दिर प्रागन (आदर्श सिन्धु समाज) हनुमान मन्दिर के पास होगा।
मानवसेवा के इस शिविर के शुभारंभ मे महापौर आलोक शर्मा,आयकर विभाग की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमति रोलि खरे,ज़ोन अध्यक्ष-पार्षद मनोज राठोड,पार्षद वात्सायन जैन (सोनू भाभा) के आतिथ्य मे होगा।
इस नेत्र ज्योति महायज्ञ मे राजधानी के नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर एम,के,अजवानी,डा मधु चंचलानी,डा राहुल अग्रवाल, डा अनुष्का अजवानी डा अजित जैन अपने सहयोगीयो के साथ मरीजो का परिक्षण एव मोतिया बिन्द शल्य चिकित्सा करेंगे।
दरबार के सचिव ललित तातेड ने बताया की दरबार के इस शिविर मे नेत्र रोगियो को सभी तरह की आवश्यक सुभिधा मुहैया कराई जावेगी। बाहर से आने वाले मरीजो को आवास,भोजन,की वयवस्था भी की गई हैं।
विशाल निशुल्क नेत्र शिविर